शिवसेना के मुस्लिम नेता हाजी अराफत शेख ने कहा है कि, यदि भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो उन्हें चप्पलों का प्रसाद दिया जाएगा। तृप्ति देसाई ने कुछ ही समय पहले हाजी अली दरगाह में चादर चढ़ाने की घोषणा की है।
तृप्ति देसाई कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर, शनीशिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश कर चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने हाजी अली दरगाह में चादर चढ़ाने की घोषणा की है।
तृप्ति देसाई २८ अप्रैल से हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक के विरूद्ध आन्दोलन करेंगीं।
हाजी अराफत शेख ने कहा कि, तृप्ति देसाई के इस कदम से सभी मुस्लिम बेहद नाराज हैं। मुस्लिम रिवाज और शरीयत के अनुसार महिलाओं का दरगाह और कब्रिस्तान में जाना सख्त मना है।
राज्य में इस समय कई गंभीर समस्या हैं, पूरा राज्य जल संकट से जूझ रहा है, किंतु तृप्ति देसाई इन सब को छोडकर बेवजह धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को महत्त्व दे रही हैं।
अराफत शेख ने साफ तौर पर तृप्ति देसाई को धमकी देते हुए कहा है कि,यदि तृप्ति देसाई ने दरगाह में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो उनका स्वागत चप्पलों से किया जाएगा।
स्त्रोत : उत्तरप्रदेश डॉट आॅर्ग