Menu Close

सरकार अवसर दे तो हम बारिश करवा सकते हैं, यदि ना करा पाए तो देश छोड देंगे – महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज

सभी बाधाओं का निवारण ईश्वर ही कर सकते हैं । ईश्वर की कृपा से ही जीव का कल्याण होगा । काशी के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने कहा है कि, यदि भारत में मेरे जैसे महात्माओं का एक दल बनाया जाए और भारत सरकार समय पर बारिश कराने की जिम्मेदारी सौंपे तो हम ऐसा करके दिखाएंगे । और बारिश न करा पाने पर हम देश छोड देंगे ।

गाजीपुर के कालीधाम में चल रहे महायज्ञ में पहुंचे महामंडलेश्वर महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मंत्रों में बडी शक्ति है । उन्होंने कहा कि, इसका गीता में भी उल्लेख है । ऐसा हो ही नहीं सकता कि मेरे यज्ञ के बाद बारिश न हो । बारिश नहीं करा पाया तो यज्ञ कर्म छोड दूंगा ।

महामंडलेश्वर महाराज ने कहा कि, गोहत्या को बंद कराने के लिए लोगों को आगे आना होगा । पर्यावरण असंतुलन चिंता का विषय है । इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । प्राकृतिक प्रकोप के चलते किसान आत्महत्या करने को विवश हैं । इसके लिए मानव भी कम जिम्मेदार नहीं है । शायद यही कारण है कि, चारो आेर अशांति दिखाई दे रही है । हवन पूजन से वातावरण शुद्ध रहता है तथा समय से बारिश होती है ।

उन्होंने जल संरक्षण के प्रति सचेत किया । साथ ही इसके लिए बुद्धिजीवी आगे आएं । परमात्मा हर आत्मा में स्थित है । आत्मा को शुद्ध करने की आवश्यकता है । बिना मनन और चिंतन के भगवान प्रकट नहीं होते । जिस काम को करने से मन प्रसन्न और दूसरों को सुख मिले वही पूजा है । परमात्मा जितना दूर है उतना ही मनुष्य के नजदीक है ।

संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *