Menu Close

ओवैसी के कार्यक्रम काे विराेध करने पर, हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को किया गिरफ्तार

ओवैसी के मार्गचलित कार्यक्रम (रोड शो) में जुटी भारी भीड़, पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों को किया गिरफ्तार

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्ददुदीन ओवैसी को लेकर कई दिनों से चल रहे राज-नीति पर प्रशासन ने विराम लगाते हुए जिले की सीमा में ओवैसी के प्रवेश का रास्ता साफ कर दिया। शनिवार को जिले की सीमा में ओवैसी के प्रवेश को रोकने के लिए सुबह से ही बलरामपुर-सिद्धार्थनगर जनपद की सीमा पर स्थित भडरिया चौराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी के लोग सुबह से ही जमे रहे। प्रशासन ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ओवैसी ने रोड शो किया।

उनके रोड शो को रोकने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के लोग लगातार प्रशासन के विरोध में सड़क पर ही धरना कर रहे थे। तीन घण्टे की प्रयास के बाद पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं की सांकेतिक गिरफ्तारी लेते हुए जिले में ओवैसी के प्रवेश का रास्ता साफ कर दिया। जिसके बाद ओवैसी शनिवार को लगभग ढाई बजे जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए डुमरियागंज के बेंवा चौराह पहुंच गए और रोड शो किया।

इस कालावधि में हिन्दू युवा वाहिनी के लोग कुछ भी नहीं कर सके। इस कालावधि में सुबह से ही जिला प्रशासन व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ गहमी गहमी जारी रही।

हिन्दू युवा वाहिनी की धमकी के बाद ओवैसी की पार्टी का जवाब

गोरखपुर में ओवैसी की प्रस्तावित सभा का हिन्दू युवा वाहिनी ने विरोध करने का ऐलान किया था, साथ ही चेतावनी दी थी कि ओवैसी को पूर्वांचल में घुसने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए सीमा पर हजारो की संख्या में युवा तैनात किये जायेंगे। पत्रिका पर यह खबर चलने के बाद एआईएमआईएम ने हिन्दू युवा वाहिनी पर पलटवार किया है। एआईएमआईएमके प्रदेश अध्यक्ष शौकत महुली ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए हिन्दू युवा वाहिनी व आरएसएस ऐसा कृत्य कर रही है। हिन्दुस्तान पर जितना उनका हक है उतना हम लोगों का भी हक है। हमें कहीं सभा करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी और आरएसएस से प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं है।

हिन्दू युवा वाहिनी की धमकी पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जवाब दिया कि, हिन्दुस्तान किसी की जागीर नहीं है जो हमें किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। देश में हमें जहां जाना होगा, वहां जायेगा। भारत में घूमने के लिए किसी वीजा या पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है।

स्त्राेत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *