Menu Close

डोंबिवलीमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा पुलिसको निवेदन

 

होली एवं रंगपंचमीमें होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोधमें अभियान !

 डोंबिवली (महाराष्ट्र), १ मार्च (वृत्तसंस्था) – यहांके रामनगर,तिलकनगर पुलिस थानेके ज्येष्ठ पुलिस निरीक्षक सर्वश्री विलासजाधव, शामराव गायकवाड एवं विष्णुनगर पुलिस थानेके सहायक पुलिस निरीक्षक मुलेको हिंदु जनजागृति समितिके महिलाप्रतिनिधिमंडलद्वारा होली एवं रंगपंचमीमें होनेवाली अनुचितघटनाएं रोकनेके लिए निवेदन दिया गया । इस अवसरपरसमितिके धर्मशिक्षा वर्गकी अनेक महिलाएं उपस्थित थीं । सभीनेसमितिके इस उपक्रमकी अत्यधिक प्रशंसा की एवं पूरा सहयोगदेनेकी सिद्धता दर्शाई ।
धर्मशिक्षाके अभावके कारण वर्तमानमें होली एवं रंगपंचमीकेस्वरूपमें बहुत विकृति आ चुकी है । मार्गमें कोलाहल मचाना,गाली-गलौज करना, मुखमंडलपर काला रंग लगा लेना, मद्यपानकर हुडदंग मचाना इत्यादि, ऐसी अनेक घटनाएं होलीमें होतीदिखाई देती हैं । इसके साथ ही आजकल होलीके दिन नशीलीवस्तुओंका सेवन, रेवपार्टियां, महिलाओंके साथ अनैतिक संबंधआदि संस्कृतिको कलंकित करनेवाली घटनाएं हो रही हैं । उसीप्रकार रंगपंचमीको महिलाओंपर रंग डालना, उनसे छेडखानीकरना, उनकी ओर देखकर अश्लील अंगविक्षेप करना, गंदे पानीकेगुब्बारे मारना तथा आरोग्यके लिए हानिकारक रंगों एवं डामरलगानेकी घटनाओंमें वृद्धि हो रही है । इन अनुचित घटनाओंपरनियंत्रण पानेके लिए बाजारमें इस प्रकारके रंग एवं गुब्बारोंकीहोनेवाली बिक्रीपर रोक लगाना होगा । इसलिए समितिद्वारा यहनिवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिद्वारा श्रीमती अल्पनाजोशी, श्रीमती शीतल जाधव, श्रीमती चौधरी, श्रीमती निब्रे,श्रीमती शिर्के, श्रीमती  लोटलीकर, श्रीमती साक्षी बेलवलकर,श्रीमती कुंभार, श्रीमती  जगताप, श्रीमता कोथमिरे आणि कु. मंदापाटील उपस्थित थीं ।

क्षणिकाएं :

तिलकनगर पुलिस थानेके ज्येष्ठ पुलिस निरीक्षक शामरावगायकवाडद्वारा तत्काल विद्यालयों एवं महाविद्यालयोंमेंसूचना भेजी गई । इस संदर्भमें केबलपर तलपट्टी दर्शानेकीसूचनाएं दी गर्इं तथा उन्होंने कहा कि यदि समितिद्वारा कोई दृश्य-श्रव्यचक्रिका उपलब्ध हुई, तो हम उसे केबलपर दिखाएंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *