हिन्दू धर्म की सिखाई हुई एकता से शोभायात्रा की शोभा बढाएं ! – एस.ए. सुंदर, पालक,
मुंबई – प्रत्येक व्यक्ति को प्रभु श्रीरामजी की इस भक्तिमय शोभायात्रा की शोभा बढानी चाहिए । आपस में होनेवाले मतभेदों को भूलकर शोभायात्रा में सम्मिलित हों । हमारा हिन्दू धर्म अनेकता से एकता सिखाता है । उसी प्रकार इस एकता से हम शोभायात्रा की शोभा बढाएं, वज्रदल के पालक एस.ए. सुंदर ने यह प्रतिपादन किया । श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में धारावी में ९० फुटी मार्ग पर वज्रदल की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, उस अवसर पर वे ऐसा बोल रहे थे । इस शोभायात्रा में १ सहस्र ५०० धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए थे । वज्रदल के पालक श्री. एस.ए. सुंदर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन में यह शोभायात्रा निकाली गई । शिवसेना के शाखाप्रमुख श्री. आनंद भोसले, भाजपा के श्री. रमाकांत गुट्टा, धर्माभिमानी श्री. भानुदास तुलसुलकर आदि मान्यवर इस समय उपस्थित थे । वज्रदल के पदाधिकारी सर्वश्री प्रभाकर चिट्टीमल्ला, राजेंद्रसिंह, गणेश मांगले, संजय चिंदरकर, दिनेश कोंडविलकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु अथक प्रयास किए । इस समय समिति के श्री. सुमित सागवेकर ने भी मार्गदर्शन किया । इस शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराजजी की मूर्ति, भारतामाता, श्रीराम-सीता, लक्ष्मण एवं मारुति सहित इस प्रकार से ३ चित्ररथ थे । उनका पूजन कर एवं श्रीफल अर्पण कर शोभयात्रा का प्रारंभ हुआ । शोभायात्रा में परंपरागत ढोल-नगाडे का दल भी सम्मिलित हुआ था ।
क्षणचित्र
१. शोभायात्रा के अवसर पर सादे वेश में, गणवेशधारी, लाठी, बंदूकधारी, मिलिटरी, दंगा प्रतिबंधक दल इस प्रकार से पुलिस की कडी व्यवस्था की गयी थी ।
२. शोभायात्रा के पहले पुलिस दल ने शोभायात्रा के मार्ग पर संचलन कर शक्ति का प्रदर्शन किया ।
स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात