उज्जैन (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन में २२ अप्रैल से आरंभ होनेवाले सिंहस्थपर्व की सिद्धता लगभग पूरी हो गई है । २२ अप्रैल को क्षिप्रा नदी के रामघाट पर पहला अमृत (शाही) स्नान होनेवाला है । इसके लिए अनेक संत-महंत एवं महामंडलेश्वरों का आगमन हुआ है । २१ मई तक चलनेवाले इस पर्व में देश-विदेश से करोडों श्रद्धालु सम्मिलित होनेवाले हैं । यहां का श्री महाकालेश्वर मंदिर देश के १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक है । यहां प्रत्येक १२ वर्ष पश्चात सिंहस्थपर्व होता है । सिंहस्थपर्व की सिद्धता हेतु ५ सहस्र करोड रुपयों के व्यय होने की संभावना है, यह जानकारी राज्य के मंत्री भूपेंद्रसिंह ने दी । सिंहस्थपर्व का पहला अमृतस्नान २२ अप्रैल को, दूसरा ९ मई को, तो तीसरा अमृतस्नान ११ मई को होनेवाला है । विशेष बात यह है कि इस सिंहस्थपर्व में पहली बार पाकिस्तान से आए २०० श्रद्धालु सम्मिलित होनेवाले हैं ।
स्त्राेत : दैनिक सनातन प्रभात