Menu Close

कागज की प्लेट पर कुरान की आयाते छपी होने से आक्रोशित मुसलमान भीड ने हिन्दू व्यापारी की दुकान जलार्इ

कितने हिन्दू अपने श्रद्धास्थानोंका अनादर होनेपर एेसी सतर्कता रखते है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

आजमगढ के मुबारकपुर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अचानक वातावरण गरम हो गया। मुबारकपुर की कई दुकानों पर कुरआने मुक़द्दस के औराक़ से बनाए गए कागज़ की प्लेट बरामद होने से पुरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। दिन में तीन बजे से शुरू होने वाला यह हंगामा रात नौ बजे तक जारी रहा।

इस दौरान नाराज मुसलमान लोगों की भीड ने नगर पालिका कार्यालय में घुसकर जबरदस्त तोडफोड की, एक लेखपाल की मोटर साइकिल जला दी गई । कागज की प्लेट के थोक हिन्दू ब्यापारी की दुकान में भी आग लगा दी गई ।

मुस्लिम भीड का आक्रमण

पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया तो वे नगरपालिका दफ्तर में घुस गए और फर्नीचर आदि तोड डाले । सपा अध्यक्ष डॉ. शमीम ने समझाने की कोशिश की तो उन्हें भी दौड़ा लिया । कुछ देर में ही मुबारकपुर पालिका क्षेत्र के कटरा, पुरानी बस्ती, अलीनगर में भी प्रदर्शन होने लगे । तब तक डीएम, एसपी, एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंच गई ।

अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। तभी उग्र लोगों ने फिर से नपा कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी । मामला बढ़ते देख पुलिस ने पहले लाठीचार्ज फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब चार घंटे बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लेने में सफलता मिल गई ।

स्त्रोत : रिव्होल्टप्रेस हिन्दी

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *