उज्जैन कुंभमेला !
सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धर्मशिक्षा प्रदर्शनी
उज्जैन : सनातन संस्था का कार्य अत्यंत अच्छा एवं वर्तमान समय के लिए आवश्यक है !
वर्तमान में धर्म पर हो रहे आक्रमण बहुत बडी समस्या है, जिसके लिए धर्मशिक्षा आवश्यक है। अभी केवल, हिंदुत्वनिष्ठोंपर ही अपराध प्रविष्ट हो रहे हैं ! ऐसी स्थिति में उन्हें मुक्त करने हेतु ‘हिंदू विधिज्ञ परिषद’ की आवश्यकता है !
संतश्री लक्ष्मण चैतन्यजी धाम के पू. शिवचैतन्य महाराज ने ऐसा प्रतिपादित किया।
जलगांव के रावेर तहसील में वृंदावन धामपाल में उनका आश्रम है। सिंहस्थ कुंभमेले के उपलक्ष्य में संप्रदाय की ओर से श्री हरि चैतन्य धाम के नाम से उनका अखाडा स्थापित किया गया है।
संतश्री लक्ष्मण चैतन्यजी धाम की ओर से सनातन को किया गया सहयोग
उज्जैन में धर्मशिक्षा प्रदर्शनी कक्ष खडा करते समय श्री हरि चैतन्य धाम में पू.शिवचैतन्य महाराज ने स्वयं आगे आकर ८ दिनोंके लिए वहां पर सेवा में रहनेवाले ७ साधकोंके भोजन की सुविधा की। प्रदर्शनी का भ्रमण करने पर पू. शिवचैतन्य महाराज ने कहा कि, वे सामग्री की यातायात के लिए टेम्पो अथवा अन्य वाहन नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात