उज्जैन कुंभमेला !
सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धर्मशिक्षा प्रदर्शनी
उज्जैन : २१ अप्रैल को परम चैतन्यजी महाराज ने सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धर्मशिक्षा प्रदर्शनी कक्ष का भ्रमण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समिति का कार्य बहुत अच्छा है। वर्तमान में देश में अनेक आध्यात्मिक संस्थाएं, संत तथा महंत लोगोंको सुख, समृद्धि, शांति एवं आत्मनिर्भरता के लिए प्रयासरत हैं। सभी ने सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समितिद्वारा धर्मशिक्षा देनेवाली प्रदर्शनी को देखा। प्रदर्शनी देखने पर समझ में आया कि, ये दोनों संस्थाएं केवल ‘मार्गदर्शन’ ही नहीं करतीं, अपितु वे धर्म के अनुसार ‘आचरण’ भी करती हैं !
यह सब कार्य देख कर मन प्रसन्न हुआ, श्री वृंदावन धाम आश्रम के परम चैतन्यजी महाराज ने ऐसे भावपूर्ण मनोगत व्यक्त किए।
यदि कर्तव्य एवं अनुपालन का समन्वय रहा, तो शीघ्रता से ध्येय की प्राप्ति संभव है ! – पू. संगमनेरी नागा बाबा
२२ अप्रैल को पू. संगमनेरी नागा बाबा ने सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘धर्मशिक्षा प्रदर्शनी’ का भ्रमण किया।
इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने प्रतिपादित किया कि, हमें केवल अपने ‘कर्तव्य’ का विचार कर उसे अच्छा करना चाहिए। हमारा ध्येय निश्चित कर जब हम उस दिशा में आगे बढते हैं, तब उसमें अनुपालन होना चाहिए। यदि अनुपालन एवं कर्तव्य का समन्वय है, तो शीघ्रता से ध्येय की प्राप्ति होती है ; परंतु यदि ये दोनो नहीं हैं, तो ध्येयप्राप्ति कठिन है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात