Menu Close

मस्जिद में पढने गई १२ वर्ष की मासूम के साथ मौलवी ने किया दुष्कर्म


हरियाणा :
यमुनानगर स्थित दामला की मस्जिद के वृत्त अनुसार, मस्जिद में पढने गई १२ वर्ष आयु की मासूम के साथ मस्जिद के मौलवी ने रेप का प्रयास किया है । इस प्रकरण में कार्रवाई के लिए एसपी को शिकायत दी गई है । एसपी ने शिकायत को महिला थाना के नाम मार्क कर दिया । प्रकरण में कार्रवाई के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया । जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है ।

जानकारी के अनुसार, दामला निवासी १२ वर्षीय छात्रा ने बताया कि, वह दामला मस्जिद में तालीम ले रही है तो वह सोमवार को मस्जिद में गई थी । उसके साथ वहां और भी गांव के बच्चे पढाई करते हैं । परंतु उस दिन पढाई के बीच में ही मौलवी कमरे से बाहर चले गए । दूसरे कमरे में जाकर बैठ गए और बहाने से उसे कमरे में बुलाया । कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं । वह किसी तरह उसके चंगुल से छूट पाई । उसने घर जाकर अपने परिवार के लोगों को बताया ।

संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *