Menu Close

अमेरिका का बलात्कारी भारत में आकर पुन: बन गया पादरी !

बायीं आेर पादरी जोसेफ जयापॉल, बीच में ऊटी, तमिलनाडु का चर्च जिसमें जयापॉल पादरी है, दायीं आेर पीडित महिला है।

अमेरिका में एक नाबालिग से बलात्कार का गुनाह कबूलने वाला भारतीय मूल का एक पादरी भारत लौटकर फिर से चर्च का फादर बन गया । ये मामला पिछले वर्ष सामने आया था, जब मेगन पीटरसन नाम की एक अमेरिकी महिला ने फादर जोसेफ पी जयापॉल पर बलात्कार का आरोप लगाया था । महिला ने बताया था कि, जब वो केवल १४ वर्ष की थी तो जयापॉल ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया था । कम आयु के कारण से वो बहोत समय तक किसी से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी । बडे होने के बाद उसने पादरी जयापॉल के विरुध्द शिकायत दर्ज कराई थी ।

नाबालिग आयु में पादरी के हाथों बलात्कार की शिकार हुई अमेरिकी महिला ने भारत में रोमन कैथोलिक संस्थाओं से औपचारिक विरोध दर्ज कराया है । उसने अपनी शिकायत में कहा है कि, इस खबर ने उसके पुराने घाव को कुरेद दिया है । महिला ने भारत में रोमन कैथोलिक संस्थाओं के विरुध्द कानूनी लढाई लढने की बात भी कही है । उसने बताया है कि, २००४ में मिनेसोटा के क्रुकस्टन में पादरी रहते जयापॉल ने उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बनाया था । २००५ में जयापॉल भारत चला आया था । शिकायत सामने आने के बाद वेटिकन ने २०१० में उससे सस्पेंड कर दिया था । मार्च २०१२ में ही भारत सरकार ने उसे गिरफ्तार करके अमेरिका को प्रत्यर्पण कर दिया था । जहां पर वो जेल में भी रहा । बाद में अपना अपराध कबूल कर उसने सजा से माफी पा ली ।

एक बलात्कारी को चर्च का पादरी बनाने पर भारत में ईसाई संगठनों ने चुप्पी साध रखी है । यहां तक कि रोमन कैथोलिक संस्थाएं इसे सही ठहराने का भी प्रयास कर रही हैं । इस बीच, पीडित महिला ने कहा है कि, जरूरत पडी तो वो भारत जाकर इस दरिंदे पादरी की पोल सबको बताएगी ।

संदर्भ : न्युज लुज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *