उज्जैन : दत्त अखाडा क्षेत्र के शंकराचार्य चौक के पास स्थित गंगागिरि महाराज के आश्रम में एक साधु पर प्राणघातक हमला किया गया था । गंभीर हालत में उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बताया जाता है कि, रविवार दोपहर गुजरात के सबर कुंडला आश्रम के महाराज तपस्वी गिरि अपने गुरु गंगा गिरि व अन्य साधुओं के साथ आश्रम में थे । कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि महाराज तपस्वी गिरि के गले में चोट आई है और घायल अवस्था में पडे हैं ।
जानकारी मिलते ही दत्त अखाडा अस्थाई थाने के प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर और महाकाल थाना निरीक्षक अनिल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि, गंगागिरि का आश्रम बहुत बडा नहीं है । छोटे से आश्रम में धूनी रमाई जाती है । चौहान का कहना है कि, घायल साधु के गुरु व मौके पर उपस्थित महेश और अन्य लोग घटना के विषय में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं ।
घायल महाराज तपस्वी गिरि को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉ. जीएस धवन और उनकी टीम ने प्रारंभिक उपचार किए । डॉ. धवन का कहना है कि, गले पर तलवार या फरसे जैसे किसी हथियार से चोट लगना मालूम होती है । घाव छह इंच गहरा है । २२ टांके लगाए हैं । खून अधिक बह जाने के कारण महाराज को इंदौर भेजा गया है ।
संदर्भ : दैनिक भास्कर