जलगांव में ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ !
जलगांव : यहां ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ के माध्यम से प्रशासन को जागृत किया गया तथा ये घोषणाएं की गर्इं कि ‘हिंदू राष्ट्र आएगा – जय श्रीराम, जय श्रीराम’, ‘गोहत्या बंद करें’, ‘गोवंश हत्याबंदी अधिनियम की कार्यान्विति करनी ही चाहिए’, ‘अल्पसंख्यकों की चापलूसी बंद करें’ !’
उस समय ह.भ.प. वरसाळेकर महाराज, भाजपा के श्री. किशोर वाघ, हिंदू जनजागृति समिति के श्री. श्रेयस पिसोळकर, सनातन संस्था के श्री. दत्तात्रेय वाघुळदे भी उपस्थित थे।
जलगांव में महानगरपालिका भवन के निकट २३ अप्रैल को प्रातः १० बजे शंखनाद तथा श्री गणेश के श्लोक से आंदोलन प्रारंभ हुआ।
उस समय भाजपा के श्री. किशोर वाघ ने आवाहन किया कि, ‘गोहत्या होना अत्यंत लज्जास्पद बात है। उसके लिए सभी हिंदू धर्माभिमानी संगठित हो कर अधिनियम की कडी कार्यान्विति करने के लिए प्रयास करें !
साथ ही श्री. श्रेयस पिसोळकर ने आवाहन किया कि, ‘गोमाता का चर्म तथा अस्थिओं का विक्रय कर उससे आय प्राप्त करने की योजना निरस्त करनी चाहिए तथा हिंदुओंके धन से अल्पसंख्यकोंकी चापलूसी बंद
करें !’
सनातन संस्था की कु. पूजा जाधव ने आवाहन किया कि, ‘कर्नाटक राज्य में हिंदुओंको सदैव दुय्यम स्थान प्राप्त होता हा रहा है। सभी को समान न्याय प्राप्त होना चाहिए। केवल अल्पसंख्यकोंको धन प्रदान न करें। शासन को हिंदुओंके मंदिरोंद्वारा प्राप्त धन का उपयोग मंदिरोंके लिए ही करना चाहिए !’
इस आंदोलन के लिए ३५ से अधिक हिंदू धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात