हडपसर (जनपद पुणे) क्षेत्र में हुए दंगे का प्रकरण
पुणे – छत्रपति शिवाजी महाराजजी का सामाजिक जालस्थान फेसबुक पर अपकीर्ति करने के प्रकरण में २ जून २०१४ को हडपसर क्षेत्र में दंगा हुआ था । इस दंगे में हुए पथराव में मोहसीन शेख मोहम्मद सादिक की मृत्यु हो गई थी । इस प्रकरण में हिन्दू राष्ट्रसेना के अध्यक्ष धनंजय देसाईसहित २२ लोगों को बंदी बनाया गया था । उनमें से तीन लोगों को मुंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है । इन तीनों के नाम हैं दत्तात्रय बर्डे, मारुति खोत एवं अभिषेक उपाख्य बंटी सयाजी चव्हाण । पुणे जिला न्यायालय ने इन तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी । (चकरा देनेवाला न्याय ! संपादक) उसके पश्चात इन तीनों ने मुंबई उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन दिया था । उस आवेदन पर उच्च न्यायालय ने २८ अप्रैल को यह निर्णय दिया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात