गोरक्षकों को न्याय मिलने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करें !
वणी (जिला यवतमाल) – कुछ समय पूर्व ही यहां के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वणी-घोन्सा मार्ग पर पांच वाहनों द्वारा ३२ जानवरों की यातायात करनेवाले आठ धर्मांधों को पकड कर पुलिस के नियंत्रण में दिया; परंतु धर्मांधों द्वारा पुलिस में, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के ही मारपीट करने का परिवाद प्रविष्ट करने पर पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर ही अपराध प्रविष्ट किया । (धर्मांधों का षड्यंत्र ! प्रथम अपराध करना एवं पश्चात उसे उजागर करनेवाले के विरुद्ध ही मिथ्या आरोप लगाते हुए पुलिस में परिवाद करना । शासन से अपेक्षा है कि वह गोरक्षकों के कल्याण को संजोए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
अफजल खान हसन खान पठाण, शेख रशीद शेख मोला, साबिद खान हुर्मद खान, मेहबुब खान गुलाब खान पठाण, जब्बार खान पठाण, शेख शकील सय्यद जमाल, शेख शकील शेख रसुल, शेख इकबाल शेख मोहम्मद ये जानवरों के व्यापारी पांच वाहनों में ३२ भैंस एवं जानवरों को लेकर उनका विक्रय करने हेतु आदिलाबाद जा रहे थे । घोन्सा फाटक के पास बजरंग दल के २० से २५ कार्यकर्ताओं ने इन वाहनों को रोका एवं पूछा कि इन जानवरों को कतल करने हेतु क्यों ले जाया जा रहा है । इसलिए कार्यकर्ता एवं धर्मांधों में विवाद उत्पन्न हुआ । इस संदर्भ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचित किया । थानेदार मुकुंद कुलकर्णी ने तत्काल घटनास्थल पर पुलिस भेज कर एक धर्मांध को नियंत्रण में लिया; परंतु उस समय अन्य चालक घटनास्थल से लापता हो गए ।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के परिवाद करने के कारण एक धर्मांध को बंदी बनाया गया था । २ दिनों के पश्चात सभी व्यापारियों ने एकत्रित आकर पुलिस में ऐसा परिवाद किया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ लाठी से मारपीट की । व्यापारियों द्वारा परिवाद करने के कारण पवन ऊर्पâ लाला शर्मा, संतोष लक्षट्टीवार, नितीन उकनकर, प्रशांत निमकर, नीलेश परगंटीवार, अमोल धानोरकर, पवन पिंपळे, विलास चिद्दरवार एवं अन्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पुfिलस द्वारा अपराध प्रविष्ट किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात