बल्लभगढ (हरियाणा) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में धर्माभिमानियों की मांग
रामजन्मभूमि में हिन्दुआें को नियमित पूजा करने की अनुमति दी जाए !
बल्लभगढ (हरियाणा) – रामजन्मभूमि में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने श्रीराम मंदिर होने का निर्णय दिया था । इसलिए वहां पूजा-अर्चना करने की अनुमति मिले, साथ ही केवल अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए कर्नाटक शासन द्वारा अर्थसंकल्प में किया हुआ अधिक प्रावधान स्थगित किया जाए, इन मांगों को लेकर यहां के सिटी पार्क में २४ अप्रैल को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया ।
इस आंदोलन में राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षा मंच के श्री. प्रवीण गुप्ता, गो-मानव सेवा ट्रस्ट के श्री. बालकिशन ठाकुर, हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. भूपेश शर्मा, सर्वश्री अभय किंगर, अरविंद गुप्ता, सुरेश मुंजाल, श्रीमती संदीप कौर, साथ ही उपासना पीठ की पू. तनुजा ठाकुर, सनातन संस्था की श्रीमती तृप्ति जोशी, पूनम किंगर एवं राहुल ने आंदोलनकारियों को संबोधित किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात