Menu Close

मलेशिया में हिन्दराफ संगठन द्वारा हिन्दू देवताओं का अनादर करनेवालों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने की मांग

हिन्दूद्वेषी डॉ. जाकीर नाईक के विरुद्ध मलेशिया के हिन्दू संगठित !

Waytha_zakir_600_3

कुआलालंपुर : मलेशिया के इपो शहर में हिन्दू देवताओं की प्रतिमाओं का विध्वंस तथा अनादर करने की घटना घटी । इस संदर्भ में ‘हिन्दराफ मक्कल सक्ति’ नाम के इस संगठन ने संताप व्यक्त किया है । हिन्दराफ के अध्यक्ष पी. वेदमूर्ति ने यह मांग की है कि ‘हिन्दू देवताओं का अनादर करनेवालों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करनी चाहिए ।’ वेदमूर्ति ने अपने निवेदन में यह प्रस्तुत किया है कि ‘इस्लाम के प्रचारक हिन्दूद्वेषी डॉ. जाकीर नाईक से भेंट करने के पश्चात् यह घटना घटी है । उनके कारण ही उनके समर्थकों को धर्म के श्रद्धास्रोतों पर आपत्ति उठाने की प्रेरणा मिली है ।’ साथ ही हिन्दराफ ने मलेशिया शासन के सामने यह बात स्पष्ट की कि जाकीर नाईक के व्याख्यान के कारण देश की सुरक्षा का प्रश्न उत्पन्न हो सकता है ।

श्री. वेदमूूर्ति ने अपने निवेदन में प्रस्तुत किया है कि यह ‘मानसिक संतुलन बिगडे हुए व्यक्ति का कृत्य है, ऐसा बताकर पुलिस महानिरीक्षक खलिद अबु बकर इस घटना की ओर अनदेखा करने की चेष्टा कर रहे हैं । (भारत हो अथवा मलेशिया, सर्वत्र के पुलिसकर्मी हिन्दू देवताओं का अनादर करनेवाले धर्मांधों को मनोरुग्ण सिद्ध करते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) हिन्दू देवताओं का अनादर करनेवाले संदेहास्पद व्यक्ति के वाहन पर इसिस का झंडा था । पुलिस महानिरीक्षकों को इस घटना की ओर गंभीरता से देखने की आवश्यकता है । पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को इस घटना की जांच करनी चाहिए । इस विषय के संदेहास्पद लोगों के साथ उनके संबंधियों की भी जांच करनी चाहिए । बहुवर्णी तथा बहुधर्मी मलेशिया की एकता अबाधित रखें ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *