कोल्हापुर के इचलकरंजी में एक सामाजिक कार्यक्रम में ‘रणरागिणी शाखा’ का सहभाग
कोल्हापुर : मणिधारी भवन, इचलकरंजी में २६ अप्रैल को सायं. ८ से १० के मध्य श्री जैन श्वे. मणिधारी जिनचंद्र सुरि दादावाडी संघ, इचलकरंजी की ओर से एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर श्री. महावीर गोलेच्छा (‘इन्स्पायर फेलो’ भारत सरकार, १६ अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित) एवं सोलापुर रणरागिणी शाखा की जिला संगठक श्रीमती राजश्री तिवारी दोनों मुख्य वक्ताओं के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में २२० लोग उपस्थित थे।
श्री. महावीर गोलेच्छा ने जीवन में आनेवाली समस्याओं का सामना कैसे करना, क्रोध को कैसे दूर रखना तथा वर्तमान की पारिवारिक स्थिति के संदर्भ में मार्गदर्शन किया एवं श्रीमती राजश्री तिवारी ने वर्तमान में हिन्दू लडकियों की स्थिति, लव्ह-जिहाद का स्वरूप, लव्ह-जिहाद से रोकने हेतु लडकियों को ‘धर्मशिक्षा एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षण’ देना एवं सभी हिन्दुओं को संगठित करना आदि विषयों के संदर्भ में विवेचन किया।
कार्यक्रम के पश्चात भारतीय जैन संगठन के नगर अध्यक्ष श्री. संघवी ऋषभलाल छाजेड ने भारतीय जैन संगठन को समिति से जोडने के लिए कहा।
उपस्थित मान्यवर – अखिल भारतीय युवा परिषद के सांस्कृतिक मंत्री श्री. सुरेश ललवानी, वरिष्ठ समाजसेवक बाबुलालजी लुनकुंड, नाकोडा जैन युवक मंडल के अध्यक्ष श्री. दीपचंदजी तळेसरा, तेरापंथ सभा के श्री. जेठराजजी छाजेड अध्यक्ष, श्री जैन श्वे. मणिधारी जिनचंद्र सुरि दादावाडी संघ के श्री. दिनेश माळू कोषाध्यक्ष एवं आयोजक श्री. रमेश लुनकुंड उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात