धर्मांध – हवस के अंधे !
“तुम लोगों ने उस बच्ची को एक मांस के टुकड़े की तरह उपयोग किया” – जज ने इस बात को चिल्लाते हुए कहा जब वो उन ३ मुस्लिम युवकों के खिलाफ फैसला देने वाला था जिन्होंने एक १३ वर्षीय लड़की का बलात्कार किया और उसे जबरदस्ती सेक्स गुलाम बनने पर मजबूर किया !
तीन लोग जिन्होंने १३ वर्षीय लड़की को लन्दन की गलियों से उठाया और उसके साथ बलात्कार कर सेक्स गुलाम बनने के लिए मजबूर किया, उन्हें सज़ा मिल चुकी है।
मोहम्मद शेख, हमजा अली और सुरन उद्दीन नामक तीनों मुस्लिम युवकों को बलात्कार समेत कई धाराओं में सज़ा मिली है।
उद्दीन को १५ साल, शेख को ८ साल और अली को ५ साल की सज़ा मिली। तीनों मुस्लिम युवक सोमालिया से हैं।
उन्होंने १३ वर्षीय बच्ची को उठा कर एक अनजान जगह पर रखा जहाँ उसे ड्रग्स और अल्कोहल दिए जाते और उसे हर चीज़ की इच्छापूर्ति के लिए कहा जाता। मगर उन्होंने उसके बदले उस बच्ची की जिन्दगी को नर्क बना दिया। लगातार ४ दिन उसका बलात्कार होता रहा !
स्त्रोत : रिव्होल्ट प्रेस