उज्जैन कुंभमेला ! सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धर्मशिक्षा प्रदर्शनी
अध्यात्म के अधिकारीयों सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगोंद्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण !
उज्जैन (मध्य प्रदेश) : उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की प्रदर्शनी जिज्ञासु, राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों के लिए जैसे एक पर्वणी ही सिद्ध हो रही है !
अनेक मान्यवरों ने समाज के लिए सनातन के कार्य की आवश्यकता बताई। एक ओर संत एवं मान्यवर प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने आशीर्वचनों से साधकों को उपकृत कर रहे हैं, तो दूसरी ओर समाज के विभिन्न क्षेत्रों की संस्थाएं एवं धर्माभिमानी सनातन एवं समिति के कार्य से अवगत हो रहे हैं तथा वे इस कार्य से जुड रहे हैं !
प्रदर्शनी के छठे दिन महाराष्ट्र के प.पू. स.गु. निरन्नमुक्तदासजी स्वामीजी ने (वकील स्वामी) प्रदर्शनी देखने पर कार्य को आशीर्वाद दिए। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी के हस्तों पुष्पमाला एवं श्रीफल अर्पण कर उनका सम्मान किया गया।
संतों के पावन आगमनसहित सिंहस्थ की सुरक्षा का दायित्व संभलनेवाली पुलिस ने मिल कर प्रदर्शनी देखी। पुलिससहित ई.टी.वी. मध्य प्रदेश वृत्तवाहिनी के विभागीय पत्रकार श्री. वीरेंद्र शर्मा, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं राज एक्स्प्रेस समाचारपत्र के ब्यूरो चीफ श्री. बाबूसिंह केरवाल, दैनिक अवंतिका के श्री. लखन परमार, दैनिक अक्षरविश्व के श्री. सुखरामसिंह तोमर एवं पत्रकार श्री हरीशसिंह गुडपालिया ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
क्षणचित्र : ई. टी.वी. मध्य प्रदेश के पत्रकार श्री. वीरेंद्र शर्मा को संस्था एवं समितिद्वारा लगाई गई प्रदर्शनी अच्छी लगने से उन्होंने उनके १० पत्रकार मित्रों को प्रदर्शनी देखने के लिए निमंत्रित किया। उनमें से दैनिक अवंतिका के श्री. लखन परमार एवं दैनिक अक्षरविश्व के श्री. सुखरामसिंह तोमर तुरंत प्रदर्शनी देखने आ गए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात