मणिकर्णिका कुंड पर स्थित अवैधानिक शौचालय निर्माण कार्य हटाने का प्रकरण
• ज्ञापनद्वारा हिन्दुत्ववादियों ने की पुलिस निरीक्षकों से मांग
• एक बार ज्ञापन देने पर भी कार्रवाई न होने के कारण दूसरी बार ज्ञापन दिया !
कोल्हापुर : श्री महालक्ष्मी मंदिर देवस्थान में मणिकर्णिका कुंड पर अवैधानिक शौचालय त्वरित हटाने के संदर्भ में परिवाद देकर भी कृत्य न करने के विषय में श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचारविरोधी कृति समिति की ओर से यहां के अपर पुलिस निरीक्षक श्री. एस. चैतन्य को ज्ञापन दिया गया।
महापालिका आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को चाहिए कि, इस पर ध्यान देकर इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करें, अन्यथा यदि सब हिन्दुत्वनिष्ठ एवं भक्तों की भावनाएं संतप्त हुर्इं, तो उसका सर्व दायित्व प्रशासन का होगा ऐसी मांगवाला ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर शिवसेना उपजिलाप्रमुख श्री. संभाजी भोकरे, श्री. चंद्रकांत बराले तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
९ मार्च २०१६ को हिन्दुत्ववादियों की ओर से कोल्हापुर के जुना राजवाड पुलिस थाने में श्री महालक्ष्मी मंदिर देवस्थान में मणिकर्णिका कुंड पर शौचालय बंद कर वह कुंड भक्तों के लिए तत्काल खुला करने की मांग को लेकर परिवाद किया गया था। इस संदर्भ में १ माह होने पर भी उस पर कार्रवाई नहीं की गई। अतः इस बात पर तत्काल ध्यान देकर उपरोक्त ज्ञापन दिया गया। (हिन्दुओ बारबार ज्ञापन देना न पडे, इस हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इसकी प्रति मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस, श्री. विनोद तावडे सांस्कृतिक तथा पुरातत्व खाते, गृहराज्यमंत्री श्री. राम शिंदे, पुलिस महासंचालक तथा महाराष्ट्र राज्य को भी दी गई है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात