कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : कोल्हापुर के शाहू कुश्ती मैदान में ३० अप्रैल २०१६ को ‘शिवाजी अंडरग्राऊंड इन भीमनगर मोहल्ला’ इस नाटक का प्रयोग हुआ।
इस नाटक के माध्यम से राष्ट्रपुरुष, धर्मग्रंथ, संत, देवता, ऐतिहासिक घटनाएं आदि का अनादर दिखाई दिया, तो नाटक के निर्माता, निर्देशक, कलाकार, इस नाटक के लिए वित्तीय सहायता करनेवाले संबंधित व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने के संदर्भ में जुना राजवाडा पुलिस थाने के निरीक्षक को सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, इस नाटक के नाम से तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज एवं अन्य राष्ट्रपुरुष, धर्मग्रंथ, संत, देवताओं का अनादर किया गया है। ऐसा करना कानूनन अपराध है। धर्मश्रद्धाओं का अनादर करने का अधिकार किसी को नहीं है।
इसलिए इस नाटक की संहिता मंगाई जाए, साथ ही अवलोकन कर तथा नाटक का ध्वनिचित्रीकरण कर यह नाटक संहिता के अनुसार है, क्या यह जांच लेना आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपते समय सर्वश्री शिवाजीराव ससे, चंद्रकांत बराले, संजय पौडकर, बाळासो निगवेकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत: दैनिक सनातन प्रभात