Menu Close

जर्मनी में ९० मस्जिदों पर नजर रख रही खुफिया एजेंसी

berlin_masjid

बर्लिन : जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी बीएफवी की ओर से कहा गया है कि, वह इस समय देश में कई मस्जिदों पर नजर रख रही है । बीएफवी के अनुसार, जर्मनी में लगभग ९० मस्जिद समुदायों मुख्य रुप से अरबी बोलने वाले समुदायों पर नजर रखी जा रही है ।

बीएफवी के अध्यक्ष हैंस-जॉर्ज मसीन ने जर्मनी की मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा करते हुए कहा कि, यहां ऐसी कई मस्जिदें हैं जहां स्वघोषित इमाम और स्वघोषित अमीर अपने शार्गिदों को इकट्ठा कर द्वेषपूर्ण भाषण देते हैं और जिहाद का झंडा बुलंद करते हैं ।

खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने बताया कि, इस निगरानी के माध्यम से बीवीएफ देश में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की साठगांठ का पता लगा रही है । उन्होंने स्पष्ट किया कि, उनकी एजेंसी देश में मुसलमानों पर नहीं अपितु धार्मिक और राजनीतिक कट्टपंथियों पर नजर रख रही है ।

संदर्भ : आईबीएन खबर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *