Menu Close

धर्मशास्त्र में बताई गई कृतियों को प्रायोगिक रूप देने का सनातन का कार्य प्रशंसनीय – आचार्य राघवकीर्ति, श्रीमहागणपति आध्यात्मिक मिशन, उज्जैन

उज्जैन सिंहस्थपर्व विशेष !

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धर्मशिक्षा प्रदर्शनी

Raghavkirti ji Maharaj_800
आचार्य राघवकीर्ती को सनातन के उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए, उनकी बाइं ओर श्री. विनय पानवळकर

उज्जैन : वर्तमान में सर्वत्र देवी-देवताओं की विडंबना हो रही है। ऐसे में, ‘धर्मशास्त्र एवं धर्मजागृति’ करने का सनातन संस्था का कार्य प्रशंसनीय है ! मैंने अब तक सनातन संस्थाद्वारा उज्जैन नगर एवं कुंभक्षेत्र की दीवार पर लिखा प्रबोधनात्मक वाक्य देखा था; परंतु मुझे ज्ञात नहीं था कि, सनातन का कार्य इतना बडा है ! मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, सनातन का कार्य जान कर एवं इस प्रदर्शनी में आकर मैं कृतकृत्य हो गया !

सनातनद्वारा धर्मशास्त्र में बताई गई कृतियों को एक प्रायोगिक रूप दिया गया है, यह अत्यंत प्रशंसनीय है !

२ मई को सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन सिंहस्थ कुंभक्षेत्र में लगाई गई इस प्रदर्शनी का भ्रमण करने पर वे ऐसा बोल रहे थे।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद जाखोटिया ने, उन्हें प्रदर्शनी की जानकारी दी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी के शुभहाथों पुष्पहार एवं नारियल देकर उनका सम्मान किया गया।

क्षणिकाएं

१. इस अवसर पर महाराज ने; श्री गणपति की मूर्ति, प्रदर्शनी को एक भेंट स्वरुप में दी !

२. सनातन के ग्रंथ देख कर महाराज बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने अभ्यास हेतु सभी ग्रंथों की सूची मांग कर ली।

३. श्री गणपति के उपासक होने से महाराज को सनातन संस्थाद्वारा बनाई गई सात्त्विक श्री गणेश मूर्ति के विषय में जानकारी दी गई तथा भ्रमणसंगणक पर उसका छायाचित्र दर्शाया गया।

४. इस अवसर पर महाराज ने श्री गणपति के विषय में कुछ सूत्र बता कर उस विषय में सनातन को संशोधन करना चाहिए, ऐसा सूचित किया !

५. इस अवसर पर उन्होंने १८ एवं १९ मई को सनातन के साधकों को उनके द्वारा आयोजित किए जानेवाले ज्योतिष सम्मेलन में अपने विचार प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया।

‘लव जिहाद’ की समस्या देश के लिए भीषण – श्री. नारायण प्रसाद कबीरपंथी

kabirpanthi_pradarshan_bhet
श्री. नारायण कबीरपंथीजी (बाइं आेर से दुसरे) को प्रदर्शन का अवलोकन कराते हुए पू, डॉ. चारूदत्त पिंगळे (बाइं आेर से पहले)

उज्जैन : लव जिहाद की समस्या भीषण एवं समाज के लिए धक्कादायी है। संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम मर्यादित के (कैबिनेट स्तर के मंत्री) अध्यक्ष श्री. नारायण प्रसाद कबीरपंथी एवं राष्ट्रीय स्वच्छता कर्मचारी आयोग, भारत सरकार के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. अनिल वर्मा ने ऐसा प्रतिपादित किया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद जाखोटिया ने सर्वश्री कबीरपंथी एवं श्री. वर्मा को प्रदर्शनी की जानकारी दी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे ने पुष्पहार एवं नारियल देकर उनका सम्मान किया।

क्षणिकाएं

१. प्रदर्शनी में लगाया गया लवजिहाद विषय का फलक सभी के आकर्षण का केंद्र सिद्ध हुआ। अनेक लोगों ने भ्रमणभाष पर भी फलकों के छायाचित्र निकाल कर लिए।

२. प्रदर्शनी में रखा गोसंर्वधन ग्रंथ, वास्तुसंच एवं पंचगव्ययुक्त साबुन दिखाने पर उन्होंने तत्काल उसे क्रय किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *