Menu Close

उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान भारी बारिश आैर आंधी से ७ लोगों की मौत, ८० घायल

ujjain_flood

उज्जैन – गुरुवार शाम आंधी और हवा के साथ हुई तेज बारिश ने सिंहस्थ मेला क्षेत्र की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया । हालांकि इस संख्या की अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। इस घटना में ६ व्यक्तीयोंकी मौत हुर्इ है । कई पंडालों में पानी भर गया है। घायलों में २६ महिलाएं, २४ पुरुष और दो बच्चे शामिल बताए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों और अ‍धिकारियों के अनुसार मृतकों के आंकडे अलग-अलग सामने आ रहे हैं। ऐसे में मृतकों की सही संख्‍या का दावा नहीं किया जा रहा है। मरने वालों में से तीन की जानकारी मिली है।

ujjain_paus

इसमें से कुछ लोग बिजली गिरने से मारे गए हैं। अभी तक ७० से अधिक लोग घायल होने की सूचना भी मिली है। बारिश से पंचकोसी यात्रियों के रात्रि विश्राम की मुश्किलें भी बढ गई हैं।

करीब साढे चार बजे बादल घिरने के साथ जोरदार बारिश से सिंहस्थ के प्रबंध देखने वालों को सकते में डाल दिया है। बारिश के बाद खासा गंदा पानी क्षिप्रा नदी में मिल गया।

तेज हवा से सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कई तम्बू हवा में उखड़ गए। इस्काॅन का पंडाल भी धराशायी हो गया। इसी बीच रामघाट पर ड्रेनेज की लाइन फूटने से शहर का गंदा पानी क्षिप्रा में मिलने लगा।

इस समय कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं था। पर्व स्नान के एक दिन पहले ही क्षिप्रा में इस तरह गंदा पानी मिल जाने से लोगों के सामने स्नान करना कठिन हो गया है। बारिश के कारण पुलिस कैंप में भी हालात बिगड़े हैं। कहीं टेंट उड गए तो कहीं अंदर रिसाव हो रहा है। मंगलनाथ में घाट खाली कराए गए। मेला क्षेत्र में अंधेरा छा गया है।

स्त्रोता : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *