शासन को चाहिए कि, वह बारह वर्ष के उपरांत आनेवाले सिंहस्थ कुंभमेले में कारागृह में रहनेवाले संतों को आने की अनुमति दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर दिनांक ४ मे २०१६ को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ऐसी मांग करनेवाला ज्ञापन वैदिक सनातन धर्म एवं राष्ट्र रक्षा अभियान के डॉ. गंगाराम तिवारी एवं योग वेदांत समिति के श्री. राजेश शर्मा को दिया गया।
इस ज्ञापन में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेद्वारा करोडो हिन्दुओं के आस्थास्त्रोत एवं अपराध सिद्ध न होते हुए भी कारागृह में रहनेवाले संतों को बारह वर्ष बाद आनेवाले कुंभ पर्व के लिए प्रतिभूति देकर उन्हें उनकी धार्मिक स्वातंत्र्य प्रदान करने की मांग की गई है।
इस पत्र में,
१. सर्वज्ञ शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ
२. प.पू. संत श्री आसारामजी बापू
३. स्वामी असीमानंदजी
४. पू. नारायण प्रेम साई
५. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
६. लेफ्टनंट कर्नल प्रसाद पुरोहित
..इनके नाम अंतर्भूत किये गये हैं !