Menu Close

मुंबई के तीन मंदिरों ने महिलाओं की रात्रिकालीन पोशाक में मंदिर आने पर लगाया प्रतिबन्ध

dombivali_temple_ban

कल्याण : डोंबिवली के तीन मंदिरों ने महिलाओं के नाइट गाउन में मंदिर आने पर रोक लगा दी है । गावदेवी, महादेव तथा हनुमान मंदिर प्रशासन ने मंदिर के बाहर इस संबंध में बोर्ड भी लगा दिया है । मंदिर प्रशासन ने इस निर्णय के पीछे तर्क दिया है कि, नाइट गाउन में आने से मंदिर की पवित्रता नष्ट हो सकती है इसलिए यह निर्णय लिया गया है ।

प्रशासन ने इस निर्णय के पीछे यह भी तर्क दिया है कि, महिलाएं आम तौर पर नाइट गाउन में घर पर मांसाहार खाना बनाती हैं । घर के बहुत से काम भी नाइट गाउन में किए जाते हैं । ऐसे कपडे अपवित्र होते हैं और इनमें मंदिर आने से पवित्रता कम हो सकती है ।

शिवसेना कॉर्पोरेटर रमेश म्हात्रे मंदिर के प्रभारी हैं । म्हात्रे ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि, स्थानीय ग्रामीणों का मंदिर प्रशासन के निर्णय को पूरा समर्थन है । स्थानीय लोगों का भी कहना है कि, मंदिर परिसर में अपवित्र कपडो में आने पर रोक लगाने का निर्णय पूरी तरह से ठीक है ।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *