श्रीनगर : पवित्र अमरनाथ गुफा में प्रति वर्ष बनने वाले शिवलिंग का पहला चित्र सामने आया है । इस शिवलिंग ने पूरा आकार ले लिया है परंतु चिंता की बात यही है कि, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार इसका आकार काफी छोटा है । जानकार इसका उत्तरदायी ग्लोबल वार्मिंग को ठहरा रहे हैं ।
२ जुलाई से शुरू हो रही है यात्रा
इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा २ जुलाई से शुरू हो रही है और अमरनाथ गुफा में प्रति वर्ष बनने वाले शिवलिंग ने आकार लिया है जो यहां आने वाले हजारों शिवभक्तों के लिए अच्छा समाचार है । हालांकि बात यह है कि, इस वर्ष शिवलिंग का आकार पिछले वर्षों के तुलना में काफी कम है । बताया जा रहा है कि, यह अब तक का सबसे कम आकार का शिवलिंग है ।
पर्यावरण वैज्ञानिक शकील रामशू के अनुसार, शिवलिंग के आकार में कमी का यह कारण ग्लोबल वार्मिंग ही है । वास्तव में इस बार घाटी में तापमान औसत से ज्यादा रहा ।
यात्रा के लिए ली समीक्षा
इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । इसके लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ४ सदस्यों की टीम ने अमरनाथ गुफा जाकर वहां के जमीनी हालात का जायजा लिया ।
ड्रोन से रखी जाएगी नजर
अभी अमरनाथ गुफा के आसपास काफी बर्फ मौजूद है परंतु पिछले वर्ष की तुलना में यह बहुत कम है । फिलहाल इस बार की यात्रा के लिए बहुत जल्द अमरनाथ गुफा के रास्ते तैयार किए जाएंगे । वहीं सुरक्षा के लिए इस वर्ष ड्रोन के जरिए भी यात्रा पर नजर रखी जाएगी जिसका ट्रायल चल रहा है ।
संदर्भ : आज तक