गुगल लोकेशन का चिन्ह ! चराचर में ईश्वर का वास होने की उक्ति को सदैव दर्शाती है !
नई देहली : मुंबई के चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी स्वात्मनंदजी ने श्री विठ्ठल के माथे पर के गंध एवं गुगल लोकेशन के चिन्ह में समानता होने की बात कही है ।
विश्व के स्थानों की जानकारी देनेवाला यह चिन्ह एवं देवता के माथे पर तिलक में होनेवाली समानता गुगल लोकेशन की भांति चराचर में ईश्वर का वास होने की उक्ति को सदैव दर्शाती है ।
उन्होंने यह भी कहा कि, इसी प्रकार हमें निरंतर ईश्वर के अस्तित्व की अनुभूति लेने का प्रयास करना चाहिए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात