उज्जैन सिंहस्थ पर्वक्षेत्र में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा धर्मशिक्षा प्रदर्शनी
उज्जैन : सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वधान में उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में लगाई गई प्रदर्शनी का भ्रमण करने के पश्चात बोलते हुए बरेली उत्तरप्रदेश के ज्योतिषाचार्य साध्वी गीता मिश्रा (अध्यक्ष, जय माता दरबार) ने प्रतिपादित किया कि, सनातन की प्रदर्शनी में आकर मुझे आत्मिक आनंद हुआ। मेरा एवं सनातन का कार्य एक ही है। प्रत्यक्ष जीवन में कैसे आचरण करना चाहिए यह सनातन के माध्यम से सिखाया जा रहा है।
उन्हें संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले का छायाचित्र दिखाने पर उन्होंने कहा कि, आपके गुरू में तेज दिखाई देता है !
वे अलौकिक प्रतीत होते हैं। इसीलिए सनातन के सभी साधक इतने नम्र हैं। इस में कोई संदेह नहीं कि, सनातन का कार्य बढता ही जाएगा। इस अवसर पर सनातन संस्था की डॉ. (श्रीमती) साधना जरळीद्वारा उन्हें प्रदर्शनी की जानकारी बताई गई।
क्षणिकाएं
१. संपूर्ण प्रदर्शनी देख कर उन्होंने उनके शिविर में भी ऐसी प्रदर्शनी लगाने की इच्छा दर्शाई। साथ ही यह भी कहा कि, उनकी ओर आनेवाले हर व्यक्ति को वे प्रदर्शनी देखने हेतु भेजेंगे !
२. सनातन के सात्त्विक उत्पाद दिखाने पर उन्होंने सात्त्विक उदबत्ती एवं कपूर क्रय किया एवं कहा कि, यह सामग्री अत्यंत दुर्लभ है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात