Menu Close

इंदूर (आंध्र प्रदेश) में हिन्दु जनजागृति समिति एवं इंडियन मेडिकल असोसिएशन के संयुक्त आयोजन में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

२०० से अधिक ग्रामवासियों ने उठाया लाभ !

chikitsa_sibir
शिविर को उपस्थित ग्रामस्थ
इंदूर (आंध्र प्रदेश) – हिन्दु जनजागृति समिति एवं इंडियन मेडिकल असोसिएशन के संयुक्त आयोजन में ३० अप्रैल को यहां के माणिभंडार गांव में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था । इस का २०० ग्रामवासियों ने लाभ उठाया । इस उपक्रम के लिए आयएम्ए के अध्यक्ष डॉ. सुरेश, मूत्रविकार विशेषज्ञ डॉ. राघवेंद्र, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल सिंह, स्री रोगि विशेषज्ञ डॉ. पद्मजा आदिसहित २० विख्यात चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया ।

इस शिविर का प्रारंभ प्रभु श्रीरामजी को प्रार्थना कर एवं श्रीफल समर्पित किया गया । इस शिबिर में मधुमेह, रक्तचाप एवं हिमोग्लोबिन की चिकित्सा की गई, साथ ही इस संदर्भ में उचित औषधियों का भी वितरण किया गया ।

क्षणचित्र

१. मंदिर परिसर में धर्मशिक्षा से संबंधित फलकों की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।
२. गांव के उपसरपंच ने शिविर में क्रियाशील सहभाग लिया ।
३. शिविर के लिए गांव के १० युवक स्वयंस्फूर्ति से सम्मिलित हुए ।
४. इसके आगे प्रत्येक १५ दिन के पश्‍चात इस प्रकार का शिविर आयोजित करने का मनोदय उपस्थित चिकित्सकों ने व्यक्त किया ।
५. गांव के युवकों ने १५ दिनों में एक बार धर्मशिक्षा वर्ग लेने की समिति से मांग की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *