Menu Close

केरल में हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से ‘नामस्मरण एवं धर्माचरण का महत्त्व’ विषयपर मार्गदर्शन

kerala_margadarshan

एर्नाकुलम् (केरल) – एर्नाकुलम् जनपद के कक्कानाडा में १ मई को हिन्दु जनजागृति समिति की कु. रश्मी परमेश्‍वरन् ने ‘नामस्मरण एवं धर्माचरण का महत्त्व’ विषयपर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । यहां के एन्.एस्.एस्. कार्ययोगम् सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज हमारा मन चिंता एवं अनावश्यक विचारों से ग्रस्त है । हमारे मन में आनेवाले विचारों में से ८० प्रतिशत विचार अर्थहीन होते हैं तथा उस के कारण हमारी ऊर्जा अनावश्यक ही व्यर्थ जाती है । इसपर उपाय है ईश्‍वर का नामस्मरण !

कु. परमेश्‍वरन ने धर्माचरण का महत्त्व विशद करत हुए देवालय में देवता का दर्शन शास्रोक्त पद्धति से कैसे करें ? देवता के प्रति कृतज्ञता कैसे व्यक्त करें ? इत्यादी विषयोंपर ही विस्तृतरूप से विवेचन किया ।

क्षणचित्र

१. कार्यक्रम में उपस्थित एक ६० वर्ष की वृद्ध महिला ने नामस्मरण का महत्त्व एवं देवालय में दर्शन कैसे करें, इन विषयों के संदर्भ में अभीतक ज्ञात न होनेवाली महत्त्वपूर्ण जानकारी देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की ।

२. अन्य जिज्ञासूआें ने भी कार्यक्रम अच्छा लगने के विषय में बताया ।

३. भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में स्थानियों ने सिद्धता दर्शाई ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *