पाकिस्तान में एक प्रसिध्द पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम जाकी की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है । जाकी एक होटल में भोजन कर रहे थे तब मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्धों ने उन पर गोलियां चलाईं ।
खुर्रम जाकी ‘लेट अस बिल्ड पाकिस्तान’ वेबसाइट के संपादक थे । ये वेबसाइट पाकिस्तान में सांप्रदायिकता की मुख़ालफ़त और लोकतंत्र और प्रगतिशील विचारधारा की समर्थक है ।
पाकिस्तान तालिबान के प्रवक्ता ने इस आक्रमण का उत्तरदायित्व लेते हुए कहा कि, इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के इमाम अब्दुल अजीज के विरुध्द खुर्रम जाकी के बयानों के कारण उनकी हत्या की गई है । जाकी और अन्य प्रचारकों ने अब्दुल अजीज के विरुध्द, शिया समुदाय के लोगों के विरुध्द द्वेष और हिंसा भडकाने का मामला दर्ज कराया था ।
शनिवार रात इस हमले में दो और लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक जाकी के साथ भोजन कर रहा था । वेबसाइट ‘लेट अस बिल्ड पाकिस्तान’ के कर्मचारियों ने खुर्रम जाकी को श्रद्धांजलि दी और कहा है कि, वो चरमपंथियों के विरुध्द अपना युध्द जारी रखेंगे ।
बयान में कहा गया है, “उनकी मृत्यु इस बात की याद दिलाती है कि, पाकिस्तान में तालिबान के विरुध्द जो आवाज उठाएगा उसे माफ नहीं कीया जाएगा और जब उन्हें हत्या करनी होती है वो कभी नाकाम नहीं होते ।”
संदर्भ : बीबीसी न्यूज