Menu Close

ठाणे के टिटवाळा गांव में अज्ञातोंद्वारा प्राचीन गावदेवी मंदिर में स्थित मूर्ति का भंजन

हिन्दूओं, देवताओं के अनादर को आप अभी कितने समयतक सहन करनेवाले हैं ? अब तो मंदिरों की रक्षा करने के लिए संगठित होकर ‘हिन्दु राष्ट्र’ की स्थापना किजिए !

mandir-vidhvans

टिटवाळा (ठाणे) : यहां के गणपति मंदिर के परिसर में स्थित प्राचीन गावदेवी मंदिर में स्थित मूर्ति का अज्ञातों ने ६ मई की रात को भंजन किया ! तदुपरांत टिटवाळा ग्रामवासियों ने शांतीपूर्वक बंद का पालन किया। (केवल बंद रखने की अपेक्षा ऐसा कृत्य करनेवालों को कठोर दण्ड मिलने के लिए संगठित होकर पुलिस को विवश करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. अज्ञातोंद्वारा मूर्ति का भंजन होने का ध्यान में आनेपर स्थानीय पार्षद श्री. संतोष तरे, श्री. गजानन पंडीत गुरुजी, राष्ट्रवादी काँग्रेस के कार्यकर्ता श्री. मोरेश्‍वर तरे, मंदिर के विश्‍वस्त श्री. योगेश जोशी, श्री. प्रसाद जोशी, श्री. दादा खिस्मतराव एवं अन्य ग्रामवासी वहां उपस्थित हुए।

२. हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने से टिटवाळा में दुकानें, रिक्शे एवं टांगा यातायात, साथ ही श्री गणपति मंदिर का गर्भगृह बंद रखने का निर्णय लिया गया। गर्भगृह बंद होने से श्रद्धालुओं को केवल मुखदर्शन से ही संतुष्ट होना पडा ! (हिन्दुबहुसंख्यक क्षेत्र में हिन्दुओंपर केवल देवता का मुखदर्शन करने की नौबत आना, इस से दूसरा दुर्भाग्य और, क्या हो सकता है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

३. इस विषयपर बातचीत करने के लिए ग्रामवासियों की सभा का आयोजन किया गया। पुलिस इस घटना का शीघ्र अन्वेषण करे, ऐसी ग्रामवासियों की मांग है। क्लोज सर्किट टी.व्ही. कैमरे से प्राप्त दृश्य देख कर शीघ्र ही आरोपियों को पकडा जाएगा, ऐसा पुलिस ने बताया। (हिन्दुओं, आप के श्रद्धास्थानोंपर आघात करने का साहस किसी में न हों, ऐसा सामर्थ्य स्वयं में उत्पन्न करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *