पंजाब के मालेरकोटला में दरगाह पर चादर चढाने गई दो अन्य धर्मीय युवतियों का मुस्लिम युवकों द्वारा अपहरण कर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है । दरगाह के निकट ही इन दोनों युवतियों को ३ मुस्लिम लडकों ने अगवा करके उनसे दुष्कर्म कीया ।
संगरूर निवासी पीडित ने थाना शहरी-१ में शिकायत दर्ज करवाई है कि, वह अपनी सहेली के साथ मालेरकोटला में बाबा हजरत शेख की दरगाह पर माथा टेकने आई थी । वह रात को मालेरकोटला के जरग चौक निकट रहती अपनी एक सहेली के घर ठहरी थी, ताकि सुबह जल्दी उठकर दरगाह पर माथा टेक सके ।
वह अपनी सहेली के घर पर थी कि, मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवक उसे व उसकी सहेली को जबरन उठाकर कूपकलां के नजदीक के खेतों में ले गए और उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया । पीडित युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद अमजद उर्फ नाग, नूसा, साका सहित तीन अन्य अज्ञात युवकों के विरुध्द मामला दर्ज कर लिया है ।
थाना सिटी के प्रभारी बिक्कर सिंह ने बताया कि, सभी छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है किंतु अभी उन सबके नाम नहीं बताए जा सकते, उनकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी ।
संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस