शिविर में छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए श्रीमती अश्विनी पवार
मुंबई – बोरीवली में साहस संस्था की ओर से ५ से ८ मई के इस कालावधी में १२ से १७ वर्ष के युवक-युवतियों के लिए मालाड (पश्चिम) में व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया था । उस शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती अश्विनी पवार ने सुसंस्कारों का महत्त्व तथा जोपासना इस विषय पर मार्गदर्शन किया । सुसंस्कारों की आवश्कता, संस्कारों का जीवन में अनन्यसाधारण महत्त्व इस विषय पर मार्गदर्शन किया ।
इस मार्गदर्शन का लाभ छात्र, अभिभावकों के साथ ३३ जिज्ञासुओं ने ऊठाया । साहस संस्था की ओर से भूषण परब, श्रीमती अस्मिता इनामदार, रजनी राहुरीकर ने नेतृत्व कर यह शिविर आयोजित किया था । शिविर को छात्रों की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । इस शिविर में शिविरार्थियों को रायफल शुटिंग, स्वसंरक्षण प्रशिक्षण, योग, प्रथमोपचार इत्यादि प्रशिक्षण दिया गया ।
साथ ही इंटरनेट-एक मायाजाल, सामाजिक सद्यस्थिती-भान तथा उत्तरदायित्व, सकारात्मक जीवनपद्धति-एक कला इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया ।
शिविर स्थल पर क्रांतिकारक तथा राष्ट्रपुरुषों के कार्य की जानकारी प्रदान करनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी !
इस शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति के क्रांतिकारक तथा राष्ट्रपुरुषों के कार्य की जानकारी प्रदान करनेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी आयोजित की गई थी । उसका लाभ शिविर के लिए उपस्थित सर्व छात्र एवं अभिभावकों ने ऊठाया । (छात्रों को राष्ट्रपुरुष तथा क्रांतिकारकों की जानकारी प्रदान कर उनमें राष्ट्रप्रेम जागृत करनेवाली साहस संगठन का अभिनंदन ! इस का आदर्श सभी
आत्मसात करें । – संपादक)