Menu Close

गोवा सरकार में अगस्ता सौदे से ज्यादा भ्रष्टाचार : शिवसेना

sanjay_raut

पणजी – शिवसेना ने रविवार को कहा कि, गोवा की भाजपा नीति सरकार में भ्रष्टाचार की मात्रा अगस्ता वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से कहीं ज्यादा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, भ्रष्टाचार के आरोपी गोवा मंत्रिमंडल के दो-तीन मंत्रियों को गिरफ्तार किया जाए।

राज्यसभा सांसद राऊत ने अगस्तावेस्टलैंड घोटाले की जांच एक निश्चित समय सीमा के अंदर करने की भी मांग की। राऊत ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से अपील करते हुए कहा, गोवा भ्रष्टाचार का पनाहगाह बन गया है। गोवा सरकार में अगस्तावेस्टलैंड घोटाले से ज्यादा मात्रा में भ्रष्टाचार है। हमारे पास सबूत हैं। गोवा के दो-तीन मंत्रियों को जेल जाना चाहिए। कृपया इस राज्य की भी सफाई करें।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को संसद में हो रहे चर्चा का उत्तर देते हुए बिना किसी का नाम लिए पर्रिकर ने कांग्रेस के बडे नेताओं पर हमला किया था और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में उनकी संलिप्तता की बात कही थी। संसद में दिए पर्रिकर के बयान की तारीफ करते हुए राऊत ने कहा कि, घोटाले की जांच निश्चित समय सीमा में होनी चाहिए। ऐसा न हो कि यह १९८० के दशक के बोफोर्स घोटाले के समान लंबा खिंच जाए।

उन्होंने कहा, यदि इटली की सरकार ने रिश्वत देने वालों को गिरफ्तार किया है तो आप रिश्वत लेने वालों को गिरफ्तार करने से क्यों डर रहे हैं? आपके पास नाम हैं। आपके पास प्रमाण हैं। दो-तीन महीनों के अंदर तेजी से जांच कर देश के लोगों को दोषियों के नाम बताएं।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *