Menu Close

जलगांव (महाराष्ट्र) में अक्षय्य तृतिया के शुभमुहूर्तपर रणरागिणियों ने ली हिन्दु राष्ट्र की स्थापना की शपथ !

Jalgaon_Ranragini

जलगांव – रणरागिणी झांसी के रानी की जय हो …’, ‘जय भवानी जय शिवाजी …’ इन घोषणाआें की गूंज में अक्षय्य तृतिया के शुभमुहूर्तपर यहां के सुभाष चौक के श्री भवानीदेवी के मंदिर में हिन्दु जनजागृति समितिप्रणित रणरागिणी शाखा कार्यरत हुर्इ । इस समय हिन्दुआें की धर्मपरंपराआें की रक्षा के लिए एवं हिन्दु राष्ट्र की स्थापना के लिए अंतिम सांसतक कार्यरत रहने की उपस्थित रणरागिणियों ने शपथ ली । इस अवसरपर जळगाव, धुळे एवं नंदुरबार जनपदों के हिन्दु जनजागृति समिति की समन्वयक कु. रागेश्री देशपांडे, शिवसेना महिला मोर्चा की उपजिलाध्यक्ष श्रीमती मंगला बारी ने उपस्थितों को संबोधित किया । शंखनाद एवं शक्तिस्तवन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तत्पश्‍चात श्री भवानीदेवी की गोद भर दी गई, साथ ही हिन्दु महिलाआें में वीरश्री जगाने के लिए श्रीमती मंगला बारी के हस्तों श्री भवानी तलवार का पूजन किया गया । कु. पूजा जाधव ने इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया ।

हिन्दु महिलाआें में धैर्य, शौर्य एवं आग जगाने के लिए रणरागिणी शाखा सज्ज ! – रणरागिणी कु. रागेश्री देशपांडे

क्रांतिकारी स्रियों का आदर्श रखकर राष्ट्र-धर्म की रक्षा हेतु एवं हिन्दु राष्ट्र की स्थापना हेतु स्रीशक्ति को जाग्रत होकर संघर्ष करना चाहिए । चरित्रसंपन्न राष्ट्र के निर्माण के लिए राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी महिलाएं रणरागिणी शाखा में सम्मिलित हों ।

आपातकाल में रात के २ बजे बुलाया, तो भी मैं सहायता के लिए दौडकर आऊंगी ! – रणरागिणी श्रीमती मंगला बारी, शिवसेना

हिन्दुत्व एवं हिन्दु परंपराआें की रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर हूं तथा प्रत्येक महिला को ही अब तत्पर रहने की आवश्यकता है । लव्ह जिहाद में फंसी लडकियों को बचाने के लिए तथा लव्ह जिहादियों को सबक सिखाने के लिए अब हमें एक होना चाहिए । कोई भी संकट हो, तो रात के २ बजे भी आपने यदि मुझे सहायता के लिए गुहार लगाई, तो भी मैं आप की सहायता के लिए दौडकर आऊंगी !

क्षणचित्र

१. श्री भवानीमाता मंदिर के पुजारी श्री. महेश महाराज त्रिपाठी ने रणरागिणी शाखा के कार्यक्रम के निमित्त मंदिर में १३१ श्रीफलों का वितरण किया ।

२. मंदिर में आनेवाले कुछ श्रद्धालुआें ने सनातन संस्था एवं हिन्दु जनजागृति समिति के कुछ लडके धर्मकार्य करते हुए दिखाई देते थे । अब महिलाआें को भी इतनी बडी मात्रा में संगठित होकर कार्य करते हुए देखकर प्रसन्नता हुई । महिलाआें का संगठन समय की मांग है’, ऐसा बताया ।

स्वधर्म रक्षा हेतु महिलाआें ने लिया शस्रधारिणी माता भवानी का आदर्श !

शपथ हमें माता भवानी की, माता महालक्ष्मी की तथा उस सह्याद्री की सांस अंति होनेतक संग्राम हम करेंगे …

राष्ट्र-धर्म की रक्षा हेतु तलवार हाथ में लेंगे … तलवार हाथ में लेंगे …

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *