जलगांव – रणरागिणी झांसी के रानी की जय हो …, जय भवानी जय शिवाजी … इन घोषणाआें की गूंज में अक्षय्य तृतिया के शुभमुहूर्तपर यहां के सुभाष चौक के श्री भवानीदेवी के मंदिर में हिन्दु जनजागृति समितिप्रणित रणरागिणी शाखा कार्यरत हुर्इ । इस समय हिन्दुआें की धर्मपरंपराआें की रक्षा के लिए एवं हिन्दु राष्ट्र की स्थापना के लिए अंतिम सांसतक कार्यरत रहने की उपस्थित रणरागिणियों ने शपथ ली । इस अवसरपर जळगाव, धुळे एवं नंदुरबार जनपदों के हिन्दु जनजागृति समिति की समन्वयक कु. रागेश्री देशपांडे, शिवसेना महिला मोर्चा की उपजिलाध्यक्ष श्रीमती मंगला बारी ने उपस्थितों को संबोधित किया । शंखनाद एवं शक्तिस्तवन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तत्पश्चात श्री भवानीदेवी की गोद भर दी गई, साथ ही हिन्दु महिलाआें में वीरश्री जगाने के लिए श्रीमती मंगला बारी के हस्तों श्री भवानी तलवार का पूजन किया गया । कु. पूजा जाधव ने इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया ।
हिन्दु महिलाआें में धैर्य, शौर्य एवं आग जगाने के लिए रणरागिणी शाखा सज्ज ! – रणरागिणी कु. रागेश्री देशपांडे
क्रांतिकारी स्रियों का आदर्श रखकर राष्ट्र-धर्म की रक्षा हेतु एवं हिन्दु राष्ट्र की स्थापना हेतु स्रीशक्ति को जाग्रत होकर संघर्ष करना चाहिए । चरित्रसंपन्न राष्ट्र के निर्माण के लिए राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी महिलाएं रणरागिणी शाखा में सम्मिलित हों ।
आपातकाल में रात के २ बजे बुलाया, तो भी मैं सहायता के लिए दौडकर आऊंगी ! – रणरागिणी श्रीमती मंगला बारी, शिवसेना
हिन्दुत्व एवं हिन्दु परंपराआें की रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर हूं तथा प्रत्येक महिला को ही अब तत्पर रहने की आवश्यकता है । लव्ह जिहाद में फंसी लडकियों को बचाने के लिए तथा लव्ह जिहादियों को सबक सिखाने के लिए अब हमें एक होना चाहिए । कोई भी संकट हो, तो रात के २ बजे भी आपने यदि मुझे सहायता के लिए गुहार लगाई, तो भी मैं आप की सहायता के लिए दौडकर आऊंगी !
क्षणचित्र
१. श्री भवानीमाता मंदिर के पुजारी श्री. महेश महाराज त्रिपाठी ने रणरागिणी शाखा के कार्यक्रम के निमित्त मंदिर में १३१ श्रीफलों का वितरण किया ।
२. मंदिर में आनेवाले कुछ श्रद्धालुआें ने सनातन संस्था एवं हिन्दु जनजागृति समिति के कुछ लडके धर्मकार्य करते हुए दिखाई देते थे । अब महिलाआें को भी इतनी बडी मात्रा में संगठित होकर कार्य करते हुए देखकर प्रसन्नता हुई । महिलाआें का संगठन समय की मांग है, ऐसा बताया ।
स्वधर्म रक्षा हेतु महिलाआें ने लिया शस्रधारिणी माता भवानी का आदर्श !
शपथ हमें माता भवानी की, माता महालक्ष्मी की तथा उस सह्याद्री की सांस अंति होनेतक संग्राम हम करेंगे …
राष्ट्र-धर्म की रक्षा हेतु तलवार हाथ में लेंगे … तलवार हाथ में लेंगे …