Menu Close

उज्जैन : उत्तरप्रदेश का एक ‘पूरा गांव’ आया है कुंभ में चोरी करने

theftभोपाल : उज्जैन महाकुंभ में एक ओर पुण्य कमाने के लिये जहां संत महात्माओं का मेला लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर देश भर से चोर और जेबकतरे भी पहुंचे हुए हैं । संत-महात्मा जहां पुण्य कमा रहे हैं वहीं चोरों के गिरोह श्रद्धालुओं और संतों का माल चुरा कर अपने थैले भर रहे हैं । उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का पूरा एक गांव उज्जैन महाकुंभ में चोरी करने आया हुआ है ।

भोपाल जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर ४ ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया जो लुंगी पहनकर चोरी कर रहे थे । इन चारों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, वे लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं । उनके गांव के अधिकतर लोग चोरी करने के लिए कुंभ मेले में आए हैं । ज्यादातर लोग उज्जैन में हैं । कुछ भोपाल और इंदौर में भी यह काम कर रहे हैं ।

पकडे गए आरोपियों ने बताया है कि, वे लुंगी इसलिए पहनते हैं कि उसमें माल छुपाना आसान होता है । कुंभ में जो लोग गये हैं, उनमें गांव की कुछ महिलायें भी सम्मिलित है । फिलहाल इन चारों से पूछताछ की जा रही है ।

पिछले दिनों चोरी के आरोप में उज्जैन में ५० से ज्यादा लोग पकडे गये थे । साधु के वेश में चोरी कर रहे इन लोगों के पास से १० लाख रुपये से ज्यादा नकद व बडी मात्रा में सामान बरामद किया गया था । ये लोग संन्यासी बनकर घाटों पर घूमते थे और मौका मिलते ही नहा रहे श्रद्धालुओं के कपडे चुरा लेते थे । कुछ ने संत महात्माओं के डेरों में भी बडी चोरी की थी । इस गिरोह में भी महिलायें और बच्चे सम्मिलित थे ।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *