भोपाल : भाजपशासित मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दलित युवाओं को पुरोहित बनाने की तैयारी कर रहा है । दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने एक प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है । जिसमें कहा गया है कि, अनुसूचित जाति की आर्थिक व सामाजिक उन्नति और समरसता के लिए युग पुरोहित प्रशिक्षण योजना शुरू किया जाना प्रस्तावित है ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत दलित युवाओं को अनुष्ठान, कथा, पूजन और वैवाहिक संस्कार का प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रथम चरण में किसी निजी संस्था से १ हजार युवाओं को कर्मकांड सिखाने का प्रस्ताव है ।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने प्रस्ताव में कहा है कि, दलित वर्ग की सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत यज्ञ, तीज-त्यौहार और उत्सव पर्व से संबंधित कर्मकांड जैसे विवाह संस्कार पद्धतियां, जन्म और छठ संस्कार जैसे कई धार्मिक आयोजन प्रचलित हैं ।
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, यह कार्य बडे पैमाने पर विभिन्न समाजों द्वारा कराया जाता है । जबकि इस कार्य के लिए प्रर्याप्त संख्या में पंडित उपलब्ध नहीं है । प्रस्ताव में उल्लेख है कि, इन कार्यों के लिए मनमानी राशि वसूली जाती है और कई जगह जातिगत भेदभाव भी देखने में आता है ।
संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस