सोलापुर में ‘रणरागिणी शाखा’द्वारा ‘धर्मपरंपरा रक्षा अभियान’ !
‘रणरागिणी शाखा’द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए महिला अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहें ! – श्रीमती सुनीता दीक्षित
सोलापुर : ११ मई के दिन ‘धर्मपरंपरा रक्षा अभियान’ इस कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु आयोजित की गई पत्रकार परिषद में रणरागिणी शाखा की सोलापुर जनपद संगठक श्रीमती सुनीता दीक्षित ने ऐसा वक्तव्य किया।
अपने वक्तव्य में उन्होंने यह आवाहन किया कि, ‘हिन्दू जनजागृति समितिप्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से सोलापुर के ‘धर्मपरंपरा रक्षा अभियान’ का प्रारंभ करने हेतु श्री सिद्धरामेश्वर नगरी में श्री भवानीदेवी के आशीर्वाद से १५ मई २०१६ को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए महिला अधिक संख्या में उपस्थित रहें !’
उस समय आयोजित की गई पत्रकार परिषद में सोलापुर जनपद समन्वयक श्रीमती राजश्री तिवारी एवं सनातन संस्था की कु. दीपाली मतकर उपस्थित थी।
उस समय श्रीमती सुनीता दीक्षित ने यह वक्तव्य किया कि, ‘वर्तमान में यह बात स्पष्ट हुई है कि, महिला अधिकारों के नाम पर हिन्दू धर्म की प्राचीन परंपरा, धर्मशास्त्र आदि पर आपत्ति उठाने के प्रकार बढ गए हैं ! अतएव हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित ‘रणरागिणी’ शाखाद्वारा ऐसी दुष्प्रवृत्तियों को प्रतिबंधित करने हेतु तथा धर्मपरंपराओं की रक्षा हेतु ‘धर्मपरंपरा रक्षा अभियान’ आयोजित कर रहे हैं !’
श्रीमती राजश्री तिवारी ने कहा कि, ‘हिन्दू स्त्री को धर्मशिक्षित करने हेतु तथा ‘राष्ट्र एवं धर्म’ की रक्षा हेतु सक्रिय करने हेतू समितिद्वारा ‘रणरागिणी’ यह महिला संगठन आरंभ किया है।’ साथ ही कु. दीपाली मतकर ने भी कहा कि, ‘रणरागिणी के कार्य में सनातन संस्था का भी सक्रिय सहभाग रहेगा !’
१५ मई के कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. मनोज खाडये, सामाजिक कार्यकर्ती एवं अधिवक्ती श्रीमती अपर्णा रामतीर्थकर, ‘रणरागिणी शाखा’ की सोलापुर जनपद संगठक श्रीमती सुनिता दीक्षित, रणरागिणी शाखा की राज्य संगठक कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर मार्गदर्शन करेंगी।
हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से
सोलापुर में होने जा रहे इस कार्यक्रम का विवरण
दिनांक : १५ मई २०१६,
समय : सायंकाल ५.३० बजे
स्थल : सुशील रसिक सभागृह, मुरारजी पेठ, सोलापुर
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात