मॉन्ट्रियल – संत निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह का आज निधन हो गया । समाचार के अनुसार, कनाडा में हुए एक कार हादसे में उनकी मृत्यु हुई है । मिशन के प्रेस और प्रचार प्रभारी कृपासागर ने शुक्रवार को कहा कि, बाबा हरदेव सिंह के निधन से वह बेहद दुखी हैं । वह ६२ वर्ष के थे । कृपासागर ने कहा, ‘यह हमारे लिए अचंभित करने वाला और दुखद समाचार है ।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बाबा हरदेव सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है । प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘बाबा हरदेव सिंह का निधन आध्यात्मिक संसार के लिए बड़ा नुकसानदेह और दुःखद है । शोक के इस समय में मेरी संवेदना उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ है ।’
बाबा हरदेव सिंह आध्यात्मिक संस्था संत निरंकारी मिशन के प्रमुख थे । संत निरंकारी मूवमेंट का मतलब है वैश्विक भाईचारा मिशन । इसकी शुरुआत बाबा बुटा सिंह ने १९वीं शताब्दी में की थी । संत निरंकारी मूवमेंट मुख्यधारा के सिख धर्म से अलग है ।
सतगुरु गुरुबचन सिंह की अखंड किरतानी जत्था से जुड़े कट्टर सिखों ने हत्या कर दी थी । जत्था निरंकारी मिशन के बढ़ते प्रभाव से नाराज था । गुरुबचन सिंह की हत्या के बाद बाबा हरदेव सिंह ने कमान संभाली थी । उन्होंने अपने पिता के मिशन को जारी रखा था । इस मिशन को दुनिया भर में विस्तार मिला । पूरे विश्वमें इसके २००० केंद्र हैं ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स