Menu Close

अखिल भारतिय रामराज्य परिषद के स्वामी त्रिभुवनदासजीद्वारा उज्जैन में हिन्दू जनजागृति समिति की प्रदर्शनी का अवलोकन !

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धर्मशिक्षा प्रदर्शनी

Tribhuvandasji_Maharaj_Pradarshan_pahatana

उज्जैन : ब्रह्मलीन धर्मसम्राट शंकराचार्य स्वामी करपात्रीजी महाराजद्वारा स्थापित अखिल भारतिय रामराज्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री स्वामी त्रिभुनवदासजी ने सनातन संस्था एवं हिन्दु जनजागृति समिती की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस समय समिति के श्री. विनय पानवळकर ने उनको पूरी प्रदर्शनी दिखाकर उस के संदर्भ में जानकारी दी। तदुपरांत समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने उन से ‘’हिन्दुसंगठन एवं हिन्दु राष्ट्र’’ इस विषयपर बातचीत की।

Tribhuvandasji_Maharaj_P_Pingalekaka

इस समय बोलते हुए स्वामी त्रिभुवनदासजी ने कहा कि, धर्मसम्राट करपात्री महाराजजी ने इस देश में रामराज्य स्थापन करने हेतु अखिल भारतिय रामराज्य परिषद की स्थापना की है। इस विषयपर करपात्री महाराजजी ने एक पुस्तक भी लिखी है। सनातन को उसका अध्ययन एवं अनुसरण करने से लाभ होगा। सनातन संस्थाद्वारा किया जा रहा कार्य कोई सामान्य कार्य नहीं है। यह कार्य कोई भी नहीं कर सकता। इसके लिए बडा सामर्थ्य आवश्यक होता है। कार्य चाहे ‘हिन्दु राष्ट्र’ का हो अथवा ‘अखंड हिन्दु राष्ट्र’ का, इस कार्य हेतु हम एकत्रित होकर कार्य करेंगे।

इस अवसरपर स्वामी त्रिभुवनदासजी महाराज को सनातन संस्था की ओर से श्रीराम की प्रतिमा भेंट दी गई।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *