हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एकदिवसीय स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविर
संभाजीनगर : स्वसंरक्षण प्रशिक्षण लेकर ‘धर्माभिमानी’ सिद्ध करने के उद्देश्य से आडगाव खुर्द में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से एकदिवसीय स्वसंरक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
यह शिविर ८ मई को श्री राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया था। इस शिविर में आडगावखुर्द एवं आसपास के परिसर से २२ धर्माभिमानी उपस्थित थे।
समिति के पुणे के कार्यकर्ता श्री. विजय चौधरी ने शिविर का उद्देश्य बताया। उपस्थित धर्माभिमानियों को व्यायाम एवं कराटे के कुछ प्रकार सिखाए गए। इस समय स्वसंरक्षण प्रशिक्षणवर्ग का स्वरूप कैसा होना चाहिए तथा उसकी आवश्यकता क्या है, इस विषय में मार्गदर्शन किया गया। उपस्थित धर्माभिमानियों में नेतृत्व गुण बढाने के उद्देश्य से कुछ प्रायोगिक भाग भी लिए गए।
क्षणचित्र
१. शिविर के पश्चात अनेक युवकों ने स्वयं प्रशिक्षण वर्ग लेने की सिद्धता दर्शाई। उसी के एक भाग के रूप में हर रविवार को नियमित प्रशिक्षण वर्ग लेना सुनिश्चित किया गया।
२.शिविर के लिए आए हुए धर्माभिमानी एवं समिति के कार्यकर्ताओं के भोजन का प्रबंध आडगाव खुर्द के धर्माभिमानियों ने किया था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात