कळंबा कारागृह में बंदीवानोंद्वारा बनाए जायेंगे, श्री महालक्ष्मी के प्रसाद के लड्डू !
कोल्हापुर : १६ मई से नियमित रूप से करवीरनिवासिनी श्री महालक्ष्मीदेवी के भक्तों को लड्डू का प्रसाद दिया जाएगा; लड्डू के मूल्य में ३ रुपये से वृद्धि की गई है एवं अब वह भक्तों को ८ रुपयों में मिलेगा !
इससे पूर्व, यह प्रसाद प्रति लड्डू ५ रुपये के मूल्य में मिलता था। कळंबा कारागृह के बंदीवानों की ओर से ये लड्डू बनवाए जाएंगे। उन्हें उसका प्रतिफल भी मिलेगा।
हिन्दुत्वनिष्ठ एवं देवी के भक्तों ने बंदीवानोंद्वारा लड्डू बनवा कर प्रसादरूप में भक्तों को देने के निर्णय को तीव्र विरोध दर्शाया था !
पिछले कुछ महिनों से श्री महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन हेतु आनेवाले भक्तों को प्रसादरूप से क्या देना इस पर विवाद चालू था। जिलाधिकारीद्वारा भक्तों को लड्डू का प्रसाद देने का विचार व्यक्त किया गया था जबकि मंदिर की पवित्रता संजोने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा बंदीवानोंद्वारा बनाया गया प्रसाद का लड्डू भक्तों को देने हेतु इसे विरोध दर्शाया था।
अंत में जिलाधिकारी तथा पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित सैनी ने लड्डू प्रसाद के रूप में देने का निश्चय किया। पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति इस पर कार्यवाही करेगी। मांग के अनुसार लड्डूपूर्ति करने हेतु कारागृह के प्रशासन की ओर मांग की प्रविष्टि की गई है।
कारागृह प्रशासन अब १६ मई से देवस्थान समिति की ओर से लड्डू का प्रसाद पैकिंग के साथ प्रति लड्डू ७ रुपए के मूल्य में मिलेगा एवं देवस्थान प्रति लड्डू ८ रुपयों के अनुसार भक्तों को यह प्रसाद विक्रय करेगा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात