Menu Close

देहलीमें विरोध प्रदर्शन करनेवाले पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू के समर्थकोंपर पुलिसद्वारा लाठीचार्ज !

LATHICHARGEONMAHILA

देहली पुलिस ने फिर एक बार बर्बरता की हदें पार कर दी है । बीते १५ मई २०१६ रविवार को देहली के जंतर मंतर पर संतश्री आसाराम बापू के समर्थन में लगभग १० हजार हिन्दू अनशन पर बैठे थे।

ये सभी हिन्दू ७९ साल वर्ष के पू. बापूजी पर जल्द सुनवाई की मांग कर रहे थे । आसारामजी बापू पिछले ३ साल से जेल में बंद है पर उनकें विरूद्ध कुछ भी प्रमाण नहीं है, उल्टा इस बात की भी पुष्टि हुर्इ है की लडकी का बलात्कार भी नहीं हुआ था।

जब रात को जंतर मंतर पर आए समर्थक आक्रोशित हुए तो पुलिस ने १ बजे इनपर लाठीचार्ज कर दिया । सबसे बडी बात ये है की हमारे किसी भी सेक्युलर मीडिया ने इस समाचार को नहीं दिखाया ।

asaram_bapu_samarthak

इस लाठीचार्ज में १२ हिन्दू ऐसे है जिनकी हालत नाजुक है, १ गर्भवती महिला जो की ३ महीने से गर्भधारण कि हुर्इ है उसकी स्तिथि गंभीर बताई जा रही है।

एक तो हिन्दुओ पर लाठीचार्ज किया गया ऊपर से कर्इ लोगोंपर केस प्रविष्ट करने का भी समाचार आ रहा है ।

स्रोत्र – दैनिक भारत

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *