अनुमती न मिलनेपर २१ मर्इ की रात ८ बजे प्राणत्याग करेगी !
भोपाल – मालेगांव बमविस्फोट प्रकरण में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से क्लीनचिट मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञाजी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में जाने की अनुमति मांगी थी । किंतु प्रशासनने उनकी मांग अस्वीकार करने के कारण सोमवार से वह भोपाल में अनशन पर बैठी है ।
सूत्रों के अनुसार साध्वी प्रज्ञाजी को सिंहस्थ में शामिल होने के लिए न्यायालय से अनुमति मिल चुकी है, किंतु प्रशासन की ओर से सुरक्षा संबंधित कारणों के चलते उन्हें वहां नहीं भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञाजी ने अपना नाम इस मामले में आने के बाद पहली बार कुंभ या सिंहस्थ में जाने की अनुमति मांगी थी।
इससे पहले साध्वी प्रज्ञाजी ने शिवराज सरकार को पत्र लिखकर मांग की थी कि उन्हें सिहंस्थ में शामिल होने की अनुमति दी जाए। साथ ही उन्होंने अपनी मांग को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है।
साध्वीजी के निकटवर्ती भगवान झा ने संवाददाताओं को बताया कि साध्वी इन दिनों खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि साध्वीजी ने अपने पत्र में लिखा था कि यदि उन्हें सिंहस्थ में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है तो वह सोमवार से आमरण अनशन करेगी।
स्त्रोत : पलपल इण्डिया