- हिंदु जनजागृति समितिद्वारा विधायकोंको निवेदन
- उपाध्यक्ष संभाजी पवारद्वारा चेतावनी
सांगली (महाराष्ट्र), २ मार्च (वृत्तसंस्था) – हिंदु जनजागृति समितिके श्री. दत्तात्रय रेठरेकरने श्री. पवारसे मिलकर ‘महाराष्ट्र नरबली, अन्य अमानवीय एवं अनिष्ट तथा अघोरी प्रथा एवं जादूटोनाको प्रतिबंध तथा उनका समूल उच्चाटन अधिनियम २०११’ निरस्त करनेके विषयमें निवेदन दिया । उस समय वार्तालाप करते समय सांगली विधानसभा क्षेत्रके विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. संभाजी पवारने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रस्तावित अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक हिंदु धर्मपर कङ्गोर आघात करनेवाला है । इसमें दी हुई अनेक सूत्र विवादास्पद होनेके कारण हिंदुओंके धर्माचरणपर आंच आनेवाली है । अतः प्रस्तावित विधेयक विधानसभामें चर्चाके लिए रखा गया, तो हम उसे विफल करेंगे । विटाके कांग्रेस विधायक श्री. सदाशिवराव पाटीलको भी यह निवेदन दिया गया । श्री. पाटीलने निवेदन स्वीकार कर समितिको आश्वासन दिया कि वे उसपर अभ्यास करेंगे ।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात