उज्जैन सिंहस्थपर्व में साधुसंतों का, टी-शर्टद्वारा अनादर !
उज्जैन : यहां के वैश्विक सिंहस्थपर्व में प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त स्नान एवं साधुसंतों के दर्शन हेतु आ रहे हैं। साधुसंतों का अवमान करनेवाला टी-शर्ट धारण कर कुछ युवक घूम रहे हैं सर्वत्र ऐसा दृश्य दिखाई दे रहा है।
ऐसा ध्यान में आया है कि ऐसे टी-शर्ट का विक्रय भी भारी मात्रा में हो रहा है। कपडे की दुकान में ऐसे टी-शर्ट एवं तैयार (रेडीमेड) भगवे वस्त्र, रुद्राक्षों की माला विक्रय हेतु सब से आगे रखी गई है। ऐसा ध्यान में आया है कि इन रुद्राक्षों की मालाओं को धारण कर स्नान करने से उनका रंग शरीर पर उतरता है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात