Menu Close

योगगुरु बाबा रामदेवजी के पतंजलि उत्पादों के विरूद्ध बरेली में मुसलमानोंने जारी किया फतवा !

patanjali_products

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में बाबा रामदेवजी के पतंजलि के उत्पादों को लेकर बरेली में एक धार्मिक संगठन की ओर से पतंजलि  उत्पादों के विरुध्द फतवा जारी किया गया है । बरेली के दरगाह अलाहजरत से फतवा जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पतंजलि के उत्पादों में गौमूत्र मिलाया जाता है और ऐसे तमाम उत्पाद जिनमें मूत्र की मिलावट हो उनका खाना और लगाना हराम है ।

रामदेवबाबा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह से मिलकर बुंदेलखंड में पतंजलि उत्पादों के लिए जड़ी-बूटियां, एलोविरा व फल-सब्जियां उगाने के लिए बांधों के इर्द-गिर्द की जमीन मांगी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने जमीन देने का भी आश्वासन दिया था ।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *